खबरें बिहार

प्रशंसा बनी मिस फ्रेसर नीतू फस्ट महवीश और महवीश सेकेंड रनरअप

–आरबीबीएम काॅलेज मे स्नातक के छात्राओं का फ्रेशर मीट
–छात्र से ही काॅलेज का मान जिसका रखे ख्याल-डाॅ ममता रानी
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष 2022-25 की छात्राओं के बीच फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे दर्जनो छात्राओं ने भाग लिया जिन्हे प्रेजेंटेशन,सिंगिंग,डांसिंग और स्पीच राउंड से गुजरना परा।
   जिसमे अपनी बेहतर परफार्मेंस के आधार पर मिस फ्रेशर्स का खीताब अंग्रेजी विषय की प्रशंसा सिंह ने अपने नाम कर लिया वहीं फर्स्ट रन अप अंग्रेजी की ही नीतू कुमारी सेकेंड रनरअप साइकोलाॅजी की  महविश रही तथा संतावना पुरस्कार भौतिकी की नेहा कुमारी को दिया गया।
    प्राचार्य डॉ ममता रानी ने छात्राओं  को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्र से ही काॅलेज का मान है जिसका ख्याल उन्हे रखना है।पढाई के साथ साथ खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे सहभागिता भी छात्र जीवन का प्रमुख हिस्सा है इसीलिए छात्र को इसमे भी अपनी रूची रखनी चाहिए।
मौके पर  डॉ विदिशा मिश्रा,डॉ वंदना,डॉ विनीता सहित सैकङो छात्राऐं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *