खबरें बिहार

आर डी जे एम कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा सरैया प्रखंड के चकना गांव में मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। आर डी जे एम कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा सरैया प्रखंड के चकना गांव में मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। चिकित्सा जांच शिविर में 135 लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर चंद्रकांत मौर्या, डॉ प्रीति सोनी, डॉ विवेक कुमार, डॉ अतुल कुमार झा द्वारा लोगों का जांच कर उचित परामर्श दिया गया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कालेज द्वारा विभिन्न प्रखंड के विभिन्न गांव में प्रत्येक सप्ताह में दो बार मुफ्त जांच शिविर लगाया जाता है। साथ ही अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले सभी लोगों को सस्ते दरों पर उपचार ऑपरेशन जांच एवं दवा में भी रियायत दिया जाता है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के राघवेंद्र एवं उपाधीक्षक डॉक्टर मणि भूषण शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारी लोगों का भी मुफ्त में यहां इलाज किया जाता है। साथ ही सामान्य लोगों के लिए मात्र ₹10 के परामर्श शुल्क पर स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *