खबरें बिहार

अप्पन पाठशाला में 101 कन्याएं और 5 बटुक भैरव की पूजन और सार्वजनिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। रामनवमी और महानवमी के अवसर पर सिकंदरपुर मुक्तिधाम परिसर में स्थित अप्पन पाठशाला में 101 कन्याएं और 5 बटुक भैरव की पूजन  और सार्वजनिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । रामनवमी के अवसर पर  मुक्तिधाम स्थित तुलसी धाम में पाठशाला सभी बच्चों और स्थानीय लोगो के साथ हनुमान चालीसा का सार्वजनिक पाठ मंदिर संस्थापक आचार्य विष्णु शर्मा ने कराया प्रभु श्री राम की आरती के बाद मातृ स्वरूप 101 कन्याएं और पांच बटुक भैरव की पूजा सिंगर किया गया।  कार्यक्रम संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि कन्या पूजन कार्यक्रम वरीय समाज सेविका रूपा शर्मा के पहल और सबके सहयोग हुआ । रूपा शर्मा ने मातृ स्वरूप सभी 101 कन्याओं खोईच भरकर उनसे आशीर्वाद लिए मातृ स्वरूप  विदाई की गई । इस कार्यक्रम में रमेश केजरीवाल ,अशोक कुमार रवि प्रकाश, सुमन सौरभ, ई .सुमित कुमार,निशा, निधि ,सलोनी ,चांदनी, अंश कुमार, रवि रंजन समेत दर्जनों पाठशाला के छात्र-छात्राओं की भूमिका कन्या पूजन में रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *