खबरें बिहार

बिहार ओप्थाल्मोलॉजीकल सोसाइटी का 59 वां वार्षिक अधिवेशन मुजफ्फरपुर में 18- 19 दिसंबर को आयोजित हो रहा है: डॉ. शलभ सिन्हा

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बिहार ओप्थाल्मोलॉजीकल सोसाइटी का 59 वां वार्षिक अधिवेशन मुजफ्फरपुर में 18- 19 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन के मुख्य आयोजन सचिव डॉ शैलेश सिन्हा है। उक्त जानकारी देते हुए डॉ शलभ सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति डॉ अमरेंद्र झा तथा अध्यक्ष स्वागत समिति डॉ. बीएस झा होंगे। वहीं कोषाध्यक्ष डॉक्टर परिजात सौरभ भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में एलवीपी आई हॉस्पिटल हैदराबाद के डॉक्टर वीरेंद्र सांगवान, कोलकाता से डॉक्टर पार्थ विश्वास, एम्स दिल्ली से डॉक्टर राजेश सिन्हा, कोचगावाय से डॉक्टर लव आदि हाल के शोध पर अपना व्याख्यान देंगे। अधिवेशन का आयोजन ब्लू डायमंड रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर मास्क और सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था की जाएगी तथा वैक्सीनेशन स्टेटस की भी जानकारी ली जाएगी। अधिवेशन के मुख्य अतिथि तथा उद्घाटनकर्ता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और गेस्ट ऑफ ऑनर एपीआई के अध्यक्ष डॉ कमलेश तिवारी होंगे। इस अधिवेशन में देश के विभिन्न शहरों के 180 नेत्र चिकित्सक भाग लेंगे गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद अधिवेशन हो रहा है और मुजफ्फरपुर में 9 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन में डॉ. पल्लवी सिन्हा और डॉक्टर रजी हसन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *