खबरें बिहार

सदभावना मंच के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। “सदभावना मंच”  मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन शहर के माड़ीपुर में स्थित होटल गोल्डस्टार इन में शाम 6 बजे किया गया I इस अवसर पर जिला  के सामाजिक सरोकार में सक्रिय एवं बुद्धिजीवी लोग अच्छी संख्या में उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि सदभावना मंच  मुजफ्फरपुर एक सामाजिक मंच है जिसमे विभिन्न धर्म, समुदाय एवं विचार के लोग समाज में सदभावना के उद्देश्य से कार्य करते हैं और यह मंच समाज में शांति, न्याय और सुरक्षा को मजबूत करने हेतु संवैधानिक मूल्यों के तहत कार्य करता है l आज के ईद मिलन समारोह का  ” सदभावना मंच” मुजफ्फरपुर के सचिव डाo महमुदुल हसन ने अपने स्वागत भाषण में  सदभावना मंच के उद्देश्यों को विस्तार से रखा l संयुक्त सचिव  मोहम्मद इश्तेयाक ने इस अवसर पर  ईद के खुशियां और आपसी भाईचारा , त्याग, बलिदान और  बंधुत्व के भाव को जगाने  एवं समाज के सभी तबके को आपसी  जुड़ाव को पेश करने की बात कहीं  और समाज सभी क्षेत्र के लोगो को सद्भावना मंच  से जोड़ने के कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।  सदभावना मंच के उपसचिव उमाशंकर सहनी ने अपनी बात रखी जिसमें विशेष रूप से उन्होंने संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के संघर्षों और उनका समाज को दिए योगदान पर विस्तार से बात रखी l वीरेंद्र राय ने सदभावना मंच मुजफ्फरपुर के स्तर से मिलजुल कर सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने पर जोर दिया l स्ंट  मैरी चर्च के फादर विकास ने  बताया कि भारत को समृद्ध बनाने के लिए सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को एक साथ देश की उन्नति के लिए काम करना होगा और इसके लिए एक दूसरे के दुख दर्द को समझना और महसूस करना होगा l  प्रभात कुमार प्रभाकर ने सद्भावना का भाव अपने घर और परिवार में पहले स्थापित कर मिशाल पेश करने की बात कहीं । मंच के संरक्षक प्रो अबूजर कमालुद्दीन ने बताया कि भारत के विभिन्न समुदायों के बीच जो गलतफहमियां हैं वह इस मंच के माध्यम से ही दूर किया जाना है। बताया कि आज समाज में हर जगह सदभावना मंच कायम करने की ज़रुरत है ताकि समाज में फैल रही बुराइयों को दूर किया जा सके। वक्ता के रूप में प्रोफेसर अवधेश कुमार , शाहिद कमल , राकेश  साहू , आनंद पटेल, डा बृजेश प्रशर, राकेश अग्रवाल, आफताब आलम, शब्बीर अहमद , शब्बीर अंसारी, गरुम प्रियम आदि ने भी विचार  रखे।अंत में सद्भावना मंच मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष लक्षणदेव प्रसाद ने अध्यक्षीय भाषण दिया और संगठन के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने के लिए सभी जागरूक नागरिकों और युवाओं से आगे बढ़ कर काम करने का आवाहन किया। भाषण कार्यक्रम के बाद ईद मिलन के उपलक्ष में सभी गणमान्य लोगों को सेवई जलपान भेंट किया गया। संचालन कार्यक्रम संयोजक हसाम  तारिक ने किया धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव  मोहम्मद इश्तेयाक ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *