खबरें बिहार

सेहतमंद स्वास्थ्य के लिए 7 घंटे नींद जरूरी है: डॉ. अमरनाथ घोष

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बेपिकॉन-2022 में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अपोलो कोलकाता से आए डॉ अमरनाथ घोष ने हाल के दिनों में युवाओं में हो रहे हैं हार्ड अटैक को लेकर कहा कि हार्ड अटैक सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी को अपने  चपेट में ले रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है, उनकी दिनचर्या में कई सारे परिवर्तन होना  युवा जिम जाकर और एक्सरसाइज कर अपने स्वास्थ्य लाभ को पाना चाहते हैं। जबकि सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम नियमित तौर पर 7 घंटे नींद जरूर लें। अच्छी नींद ही हमारे अच्छे सेहत का राज है। ऐसे में जरूरी है कि सभी व्यक्ति जिनको स्वस्थ रहना है वह कम से कम 7 घंटा जरूर सोये।

वही मरीजों के हितों की बात करते हुए पटना के डॉक्टर एन पी वर्मा ने कहा कि इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर ऑफ मेडिसिन (आइएससीसीएम) की नई गाइडलाइन के अनुसार जब मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाता है तो उसके बाद मरीज और डॉक्टर के बीच संबंध खत्म हो जाता है। लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार डिस्चार्ज के बाद भी मरीज डॉक्टर और मरीज के सहयोगी के बीच वार्ता होनी चाहिए और मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद भी डॉक्टर अपने मरीज की बीमारी का फीडबैक लेते रहें ताकि मरीज का सही तरीके से उपचार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *