खबरें बिहार

वसुधा कल्याण आश्रम के द्वारा “पावन यात्रा” की विधिवत शुरुआत हुई

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। वसुधा कल्याण आश्रम के द्वारा “पावन यात्रा” की विधिवत शुरुआत की गई। जिसमें आश्रम द्वारा भारतीय ग्राम्य जीवन की उत्कृष्टता को पुनः स्थापित करने का प्रयास प्रारम्भ किया गया है। संस्था के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज ने कहा गांवों में इस राष्ट्र का प्राण बसता है और हम सभी को मिलकर इन्हें बचाना होगा। हम लोकजीवन शैली के समृद्ध प्रारूपों को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। इस क्रम में हम गांव-गांव जाकर वहाँ के बुजुर्गों से वहाँ की समृद्ध परम्पराओं की जानकारी लेंगे और भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करेंगे। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक कुमार विरल ने कहा कि पूरी वसुधा को बचाने के लिए कल्याण परिवार का यह एक अनोखा प्रयोग है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहली यात्रा के क्रम में कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर बलौर पंचायत के गाजी कमतौल गांव में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गावँ के पचास जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को गर्म कपड़ों का उपहार दिया गया तथा बुजुर्गो एवं युवाओं से चर्चा की गई है। इस अवसर कुढ़नी प्रखंड के संयोजक राजकुमार , प्रखंड संरक्षक अरुण कुमार मुन्ना, सचिव नीलेश, अध्यक्ष विजय राज, मीडिया प्रभारी हरिशंकर पाठक, रंजीत कुमार, विनोद कुमार राय, दशरथ राय, नागेंद्र ठाकुर, उपसचिव राजकुमार, आश्रम के कोषाध्यक्ष राजकुमार, गुंजन राकेश एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *