

–समाज के रक्षक को राखी बांध कर दिया सम्मान-डाॅ ममता रानी
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भाजपा महिला मोर्चा ने गुरुवार को शहर के काजीमोहमदपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी को राखी बांधी।मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह प्राचार्य डॉ ममता रानी ने कहा कि जो हर पहर और हर परिस्थिति मे हमारी रक्षा करते है उनका सम्मान हमने राखी बांध कर किया गया है।जिस प्रकार भाई को रक्षक मान कर राखी बांध कर उर्जा शक्ति बढाते है वही उर्जा शक्ति पुलिस भाई-बहन को मिले इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य है।
इस दौरान डॉ रेशमा कुमारी,डॉ विनीता रानी,डॉ रूपम कुमारी,मोनालिसा रॉय,बॉबी कुमारी,डॉ चेतना वर्मा,रमेश श्रीवास्तव,सूरज कुमार,खुश्बू कुमारी,रीना कुमारी सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।