खबरें बिहार

उद्योग के प्रशिक्षण के बाद पिछड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में आने में मदद मिलेगी: अवनीश किशोर

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ी जाति उद्यमी योजना अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण में चयनित प्रतिभागियों को योगिता संवर्धन के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खादी ग्राम उद्योग पटना के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्राम उद्योग संघ ने सर्वोदय ग्राम मुजफ्फरपुर के परिसर में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत अग्रवाल ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों को उद्योगों के सफल संचालन, मार्केटिंग, आर्थिक एवं इसके गुणवत्ता बढ़ोतरी प्रबंधन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गयी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने इसे रोजगार सृजन की दिशा में बहुत बड़ी सफलता बताया।

मुख्य रूप से उत्तर बिहार उद्यमी संघ के सचिव अवनीश किशोर ने बताया कि इस योजना से पिछड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में आने में मदद मिलेगी। वही शशांक श्रीवास्तव, राजेश शाही आदि ने प्रशिक्षणार्थियों को विषयगत जानकारी देते हुए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के पदाधिकारी गोपाल सिंह, शंकर शाह, मुजफ्फरपुर जिला खादी उद्योग संघ के वीरेंद्र कुमार तथा पवन सिंह, योगेश प्रसाद सिंह, लालबाबू प्रसाद सिंह राजन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *