खबरें बिहार

बनवासी कल्याण आश्रम समाज की विसंगतियां कम कर रही है: डॉ अरुण शाह

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। वनवासी कल्याण आश्रम का तीन दिवसीय “आचार्य प्रशिक्षण वर्ग ” का समापन स्थानीय प्रांत कार्यलय पर किया गया। कई जिलों से आय हुए वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित विद्यालयों के आचार्यों ने अपना अनुभव बताया।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा अरूण साह ने बनवासी कल्याण आश्रम के कार्यों को समाजिक समरसता के लिए किया गया सर्वोतम कार्य बताया। ऐसे कार्यों से समाज की विसंगतियां कम होगी, सभी समान रूप से रह सकेंगे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सह शिक्षा प्रमुख ब्रज मोहन मंडल ने पूरे देश में चल रहे सि कल्याण आश्रम के शिक्षा के क्षेत्र के कार्यों को विस्तार से बताया, शिक्षा से ही प्रगति सम्भव है।
रइस अक्सर पर डा एच एन भारद्वाज ने कल्याण आश्रम के कार्यों की सराहना करते हुए एवम  सहयोग देने का आश्वासन दिया
 इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत महामंत्री डा. अजय नारायण सिन्हा, अध्यक्ष रमेश केजरीवाल, संगठन मंत्री नीतिश कुमार सिंह, यह संगठन मंत्री- राम रूप प्रसाद प्रदेश सह मंत्री आलोक कुमार, प्रांत कोषाध्यत – श्याम सुन्दर भरतिया, शिवशक्ति धर शर्मा, बाबू लाल टुड्डू,राम प्रवेश सिंह आदि उपस्थित थे।
धनयवाद ज्ञापन महानगर महामंत्री राकेश सम्राट ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *