खबरें बिहार

प्रीपेड मीटर हटाओ संघर्ष समिति का दूसरे दिन भी हस्ताक्षर अभियान जारी

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। प्रीपेड मीटर हटाओ संघर्ष समिति द्वारा प्रीपेड मीटर हटाने को के लेकर दूसरे दिन माड़ीपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। समिति के संयोजक मोहम्मद सरफराज ने कहा कि प्रीपेड मीटर हटाने को लेकर समिति दृढ़ संकल्पित है। क्योंकि प्रीपेड मीटर के कारण जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ आ रहा है। जिससे महीने के घर खर्च में काफी बढ़ोतरी हुई है। पहले वाले मीटर की तुलना में प्रीपेड मीटर में ज्यादा बिजली बिल आ रहा है। हालांकि सरकार कॉर्पोरेट माफियाओं के साथ मिलकर जनता का शोषण करना चाहती है। जिसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारा यह हस्ताक्षर अभियान पूरे शहर में जारी रहेगा और इसके बाद जिले में अभियान चलाया जाएगा। समिति के प्रवक्ता मोहम्मद इमरान ने कहा कि हम लोगों ने जनता के हितों को ध्यान में रखा है और उनकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं। प्रीपेड मीटर जनता का शोषण है और इसे स्पष्ट शब्दों में कहे तो यह जनता का आर्थिक दोहन है। इसे किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए हम लोग योजनाबद्ध तरीके से लड़ाई लड़ते रहेंगे। समिति के अध्यक्ष देवांशु किशोर ने बताया कि प्रीपेड मीटर हटाओ अभियान प्रीपेड मीटर हटाने को लेकर हमारी समिति दृढ़ संकल्पित है। हम जनता की आवाज को   बहरी सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सरकार की मंशा बिल्कुल स्पष्ट हो चुकी है कि वह जनता के हितों का ख्याल नहीं कर रही है। क्योंकि कई राज्यों में प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। क्योंकि जिन राज्यों में प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा था। वहां की जनता के विरोध के बाद सरकार ने प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया को बंद कर दिया है। ऐसे में बिहार सरकार प्रीपेड मीटर के बहाने जनता का शोषण कर रही है। हम यह लड़ाई जनता के हितों को ध्यान में रखकर लगातार जारी रखेंगे और हस्ताक्षर अभियान पूरे शहर के बाद जिले में चलाया जाएगा और इसका ज्ञापन सरकार तक सौंपा जाएगा। इस दौरान इमरानउद्दीन “शादाब”, नुरुल हक, पवन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार डॉ. विनायक कुमार, राजेश कुमार रंजन, सुयाब अहमद, वसीम अहमद, मो शाहिद कुराशी, आफताब मंसूर, एजाज अनवर, महताब आलम, सुनील कुमार, सुशील कुमार, अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *