खबरें बिहार

बूथ स्तर पर बलिदान दिवस एवं मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है: रंजन कुमार

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। केन्द्र में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के सफलतम 9 साल पूर्ण होने पर 9 साल बेमिसाल के स्लोगन के साथ भाजपा के चल रहे देशव्यापी कार्यक्रम महाजनसंपर्क अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता एवं संपन्न हुए कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर जिला भाजपा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।  बैठक में मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोकसभा के संयोजक, विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा कार्यक्रम प्रभारियों के साथ मोर्चा अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने महाजनसंपर्क अभियान से जुड़े सभी स्तरों के कार्यक्रम प्रभारियों से चल रहे कार्यक्रम की अधतन जानकारी ली एवं संपन्न हुए कार्यक्रम की समीक्षा की ।
उन्होंने अगामी कार्यक्रम पर बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि 30 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम को तीन स्तर पर आयोजित किया जाना है जिसमें  लोकसभा स्तर पर प्रेस मीडिया संवाद, सोशल मीडिया संवाद, विकास तीर्थ, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन एवं जनसभा शामिल है। वहीं विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस, बलिदान दिवस एवं टीपीन मीटिंग किया जाना है। साथ ही बूथ स्तर पर भी बलिदान दिवस एवं मन की बात कार्यक्रम किया जाना है। इस निमित्त महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिस्थियां जब अनुकूल हो तो परिणाम प्राप्त करना आसान है किन्तु विपरित परिस्थियों में अनूकुल परिणाम की प्राप्ति और कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया प्रयास ही पुरूषार्थ है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नि:संदेह लक्ष्य को प्राप्त किए बगैर न थकेंगे न रूकेंगे लेकिन सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को इसकी पूरी चिंता करनी होगी क्योंकि इस महाजनसंपर्क अभियान की सफलता की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है एक एक कार्यकर्ताओं के कंधे पर है।
वहीं जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने विधानसभावार संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं मंडल गठन की जानकारी लेते हुए यथाशीघ्र मंडलो के गठन एवं संगठन के शेष सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार,  प्रभु कुशवाहा,  धर्मेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक मनीष कुमार सह संयोजक रामनरेश मालाकार,  जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी विशेश्वर शंभु, अंकज कुमार, उपेंद्र पासवान, लोकसभा संयोजक ललिता देवी कुशवाहा, मुकेश चंद्रवंशी, जिलामंत्री नंदकिशोर पासवान,  विधानसभा प्रभारी उमेश पाण्डेय, राजकुमार साह, राजीव कुमार, विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी सत्यप्रकाश भारद्वाज, अमित कुमार शर्मा, मनोज कुमार पिन्टू सहित युवा मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की  लोकसभा स्तरीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुजफ्फरपुर लोकसभा का व्यापारी सम्मेलन स्थानीय उतर बिहार वाणिज्य परिषद के सभागार में आयोजित  किया गया है जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी बतौर  मुख्य अतिथि जिले के 6 विधानसभा से आने वाले व्यापारियों से संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *