खबरें बिहार

प्रीपेड मीटर हटाओ संघर्ष समिति द्वारा शहर में कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। प्रीपेड मीटर हटाओ संघर्ष समिति द्वारा शुक्रवार को शहर में कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के लिए शहर में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समिति के संयोजक मोहम्मद सरफराज आलम और अध्यक्ष देवांशु किशोर ने किया।
 उक्त जानकारी समिति के संयोजक सरफराज आलम ने दिया। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न चौक  चौराहों पर नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया।जिसमें लोकगीत और नाटक के जरिये जागरूकता फैलाया जा रहा है और प्रीपेड मीटर के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष देवांशु किशोर ने कहा कि हम जनता के हित के लिए काम कर रहे हैं। प्रीपेड मीटर ने लोगों पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। जिसस लोगों के मासिक खर्च में काफी बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में जनता के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। यह राज्य सरकार की विफलता है। इसे हर कीमत पर सरकार को वापस लेना होगा और जनता के हितों को ध्यान में रखकर विशेष व्यवस्था करनी होगी ताकि इस आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। नुक्कड़ नाटक का आयोजन  माड़ीपुर, ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, इमलीचट्टी, मेहदी हसन चौक, चंदवारा, शेरपुर, रामदयालु, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार आदि जगहों पर किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता अनंत विजय, मोहम्मद इमरान समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *