खबरें बिहार

आध्या एवं अनुध्या खादी ने छठ व्रतियों के बीच किया सूप का वितरण

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इरा वुमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित आध्या एवं अनुध्या खादी ने छठ व्रतियों के बीच सूप एवं पूजा सामग्री का वितरण किया। सूप एवं छठ पूजन सामग्री का वितरण सोमवार को बंदरबगीचा स्थित जानकी ईश्वर भवन परिषर में समाजसेविका समता भारती एवं आध्या एवं अनुध्या खादी की संचालिका अनु के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समाजसेविका समता भारती ने कहा कि छठ बिहार का महापर्व जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव कि आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं। समता ने लोगों से छठ घाट के आस – पास के इलाके को साफ – सुथरा रखने तथा लोकआस्था के इस महापर्व को बंधुता, सद्भावना के साथ मानाने की अपील की। 

वहीं आध्या एवं अनुध्या खादी की संचालिका अनु ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन सभी छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना है जो इस महापर्व पर पूजन सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। ऐसा करने से छठ माँ की कृपा सदैव हम सब पर बनी रहेगी। अनु ने बताया की आज हमने 200 सूपों का वितरण किया है जिससे छठ व्रती अपने पूजा को सफल बना सकेंगी। मौके पर इरा वुमेन वेलफेयर सोसाइटी एवं आध्या एवं अनुध्या खादी से जुड़े सभी लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *