खबरें बिहार

फोटो वीडियो एक्सपो में मॉडल्स ने रैंप वॉक कर दिखाए कैमरे के नए मॉडल्स

 —  कपिल शर्मा शो फेम बाल कलाकार कार्तिकेय राज एक्सपो देखने पहुंचे ज्ञान भवन
पटना (जनमन भारत संवाददाता)। ज्ञान भवन में फोटो वीडियो एक्सपो में शनिवार को फैशन शो का आयोजन किया गया। इस शो में भारत के विभिन्न राज्यों से शामिल हुई प्रोफेशनल मॉडल्स ने रैंप वॉक कर देश के नामचीन कंपनियों के कैमरे के नए मॉडल्स को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। रंग – बिरंगी रोशनी के बीच जब मॉडल्स ने रैंप वॉक करना शुरू किया तो उनकी खूबसूरती के साथ कैमरे की चमक भी चारों ओर फैल गई। सभी मॉडल्स ने बेहद ही खूबसूरत अंदाज में एक से बढ़कर एक फोटो – वीडियो कैमरे को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। फोटो वीडियो एक्सपो के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और जब उन्होंने फैशन शो देखा तो खरीददारी का उनका उमंग और भी बढ़ गया। विदित हो कि तिवारी ट्रेडर्स और बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस एक्सपो में देशभर के नामी कैमरा कंपनियों ने अपना स्टॉल्स लगाया है। 14 से 16 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले इस तीन दिवसीय एक्सपो में फोटो – वीडियो से जुड़ी कई रोमांचक और नई चीजें लोगों को देखने को मिल रही है। सोनी, इप्सन, निकॉन, फुजी फिल्म, पैनासोनिक, कोनिका, मिनोल्टा जैसी बड़ी कंपनियां इस एक्सपो में अपने नवीनतम प्रोडक्ट को डिस्प्ले कर रही है। तिवारी ट्रेडर्स के निदेशक राकेश तिवारी ने बताया कि फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन पटना में चौथी बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो में देश की नामी कंपनियों के साथ ही फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स भी शामिल हुए हैं। यह निःशुल्क एक्सपो सुबह 10 बजे से 6 बजे शाम तक सभी के लिए खुला रहेगा। वहीं बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि कैमरे की रोमांचक दुनिया को समझने के लिए अधिक संख्या में लोग ज्ञान भवन आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *