खबरें बिहार

डीएवी मालीघाट और डीएवी महाराजगंज की टीमें सेमीफाइनल में

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डीएवी स्पोर्ट्स (क्रिकेट ) मीट – 3 टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मुकाबले में डीएवी मालीघाट और डीएवी महाराजगंज की टीमें विजय हुई। दूसरे दिन के (पुरुष संवर्ग )नॉकआउट टूर्नामेंट में चार रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें डीएवी मालीघाट का मुकाबला डीएवी थावे से हुआ जिसमें डीएवी मालीघाट की 33 रनों से विजय हासिल की। इस मुकाबले में डीएवी मालीघाट के कप्तान मुदस्सीर ने हैट्रिक विकेट लेकर मैच को एकतरफा बना दिया।दूसरा मुकाबला डीएवी समस्तीपुर तथा डीएवी महाराजगंज के बीच हुआ जिसमें डीएवी महाराजगंज की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम डीएवी खबड़ा का मुकाबला सिवान से हुआ, जिसमें डीएवी कितनी सिवान टीम ने मेजबान टीम को 115 रनों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की। इस रोमांचक मुकाबले में डीएवी सिवान के मोहित ने जबरदस्त तरीके से 80 रन बनाएं, और मैन ऑफ द मैच की उपाधि प्राप्त की। वहीं चौथे मुकाबले में पुनः डीएवी मालीघाट का मुकाबला डीएवी थावे से हुआ जिसमें डीएवी मालीघाट की टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल के लिए चुनी गई। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला का रविवार को होगा जिसमें सेमीफाइनल के दौर में चार टीमें क्रमशः डीएवी सिवान,डीएवी मालीघाट,डीएवी महाराजगंज तथा डीएवी शामिल होगी। इसी दिन फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मेजबान टीम के प्राचार्य   मनोज कुमार झा ने बताया कि रविवार को होने वाले सेमीफाइनल एवं फाइनल के मुकाबले काफी रोमांचक होंगे। जैसा की ज्ञात हो तीन दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ  शुक्रवार को राम दयालु सिंह कॉलेज के मैदान में आरंभ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *