खबरें बिहार

क्लाउडफिज़िशियन और मदन राज नर्सिंग होम सैकड़ों मरीजों की जान बचाई

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। क्लाउडफिज़िशियन, डिजिटल रूप से उन्नत 24/7 सघन निगरानी वाले क्रिटिकल केयर समाधान, ने देशभर के कई अस्पतालों में अपनी स्मार्ट-आईसीयू सेवाएँ स्थापित की हैं। इन सेवाओं की मदद से भारतीय अस्‍पतालों में स्‍वास्‍थ्‍यसेवा के क्षेत्र में क्रिटिकल केयर प्रबंधन की कमी के महत्‍वपूर्ण मुद्दे को संबोधित किया जाएगा और मरीजों को गुणवत्‍तापूर्ण हेल्‍थकेयर प्रदान की जाएगी। क्लाउडफिज़िशियन ने जुलाई 2018 में बिहार राज्य के मोतिहारी शहर में स्थित मदन राज नर्सिंग होम में अपना ‘स्मार्ट-आईसीयू’ सेवा आरम्भ की थी। विगत चार वर्षों इनके हस्‍तक्षेप से 800 से अधिक रोगियों को सहयता मिली है और अनेक लोगों का मूल्यवान जीवन बचाया जा सका है। डॉ. विभु पराशर, एम.बी.बी.एस., एम.डी. (मेडिसिन अनेस्थेसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर) ने कहा कि, “हम अपने काम के प्रति हमेशा से समर्पित रहे हैं और लोगों की सेवा के लिए जो भी संभव होगा हम करते रहेंगे। क्लाउडफिज़िशियन के सीईओ और को-फाउंडर, ध्रुव जोशी ने कहा कि, “हमारा दृढ़ विश्‍वास है कि रोगी चाहे कहीं भी हो, उसे उच्च गुणवत्‍ता की क्रिटिकल केयर उपलब्ध होनी चाहिए। गंभीर स्थितियों में यह और ज्यादा ज़रूरी हो जाता है क्योंकि ऐसी स्थितियों में रोगियों के पास वक्त नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *