खबरें बिहार

जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र व सेवा विभाग उतर बिहार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र व सेवा विभाग उतर बिहार द्वारा निःशुल्क  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  लालमति न्यूरो एंड स्पाइन क्लिनिक मौलनिया पश्चिमी तुरहापट्टी में  हुआ। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से सांसद डॉ. संजय जयसवाल  विधायक उमाकांत सिंह, जिला संघचालक ,राजकिशोर प्रसाद , डॉ अनिल मोटानी ,डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ अनुभव कुमार वर्मा ,डॉ अमरेश कुशवाहा इं. शिवम कुमार मुखिया पश्चिमी तुरहापट्टी ने किया । सभी अतिथियों का स्वागत इं. शिवम कुमार अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर किया। शिविर में लगभग 500 मरीजों का इलाज किया गया साथ ही  निःशुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर,  वजन की  जाँच किया गया। इस शिविर में शिशु रोग वविशेषज्ञ डॉ. अनिल मोटानी,
हड्डी, नस, रीढ़ तथा जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र कुमार, पीएचसी प्रभारी नौतन डॉ अमरेश कुशवाहा, जनरल फिजिसियन डॉ अनुभव कुमार वर्मा आदि शामिल थे।
सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जितना हो सके हम लोगों को चलना चाहिए हमारे पूर्वज बहुत कम बीमार होते थे ना किसी को बीपी होता था ना किसी को डायबिटीज होता था क्योंकि लोग चलने में विश्वास करते थे और आज का युवा पीढ़ी 50 मीटर बगल में भी जाना होता है तो वह मोटरसाइकिल से ही जाता है जीवनशैली में सुधार हमें निरोग बनाएगा।
शिविर में प्रशांत सौरव जिला कार्यवाहक, कृष्णा पासवान विभाग कार्यवाहक ,दिवाकर राय, धनरंजन कुशवाहा भाजयुमो जिला अध्यक्ष , मुन्ना तिवारी मुखिया संतोष कुमार मुखिया मनोज सिंह सांसद प्रतिनिधि, दिनेश महतो , राजेश राम, राजकुमार ,उपेंद्र कुमार संदीप पटेल, तेज नारायण प्रसाद अशोक कुशवाहा आदि शामिल थे।
मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के सचिव सुमित कुमार ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *