गया (जनमन भारत संवाददाता)। आकाश व बायजुस ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उन सभी छात्रों के लिए हिंदी माध्यम में बैच की शुरुआत की है, जो जेईई एवं नीट परीक्षाओं में सफलता पाना चाहते हैं। आकाश व बायजुस ने विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड के छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षण प्रदान करने की योजना बनाई है और यह इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विश्वस्तरीय सेवाओं को छात्रों के घर तक पहुंचाने के अपने विज़न के तहत, आकाश व बायजुस विभिन्न राज्य परीक्षा बोर्ड के छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षण प्रदान कर रहा है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए अंग्रेज़ी माध्यम में डिज़ाइन किए गए कोर्स के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन सभी छात्रों को एकीकृत तरीके से शिक्षण का अनुभव प्रदान करना है, जो क्षेत्रीय भाषाओं में अपने बोर्ड की परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। इस अवसर पर, आकाश व बायजुस ने गया में अपने पहले कॉर्पोरेट केंद्र का भी उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विश्वस्तरीय सेवाओं को छात्रों के घर तक पहुंचाना है, ताकि उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए लंबी दूरी तय करने या दूसरे शहरों में जाने पर समय और पैसे बर्बाद करने की आवश्यकता न हो। आकाश व बायजुस के उप-निदेशक, शैलेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में गया क्लासरूम सेंटर का प्रबंधन किया जाएगा। एक प्राध्यापक और वरिष्ठ सहायक निदेशक के रूप में श्री कुमार को दिल्ली में 15 से अधिक वर्षों का शिक्षण अनुभव प्राप्त है, और अपने पूरे करियर में उन्होंने 60,000 से अधिक छात्रों का मार्गदर्शन किया है। शैलेश कुमार के साथ, समरेंद्र कुमार, उप-महाप्रबंधक, गया केंद्र के संचालन एवं बुनियादी सुविधाओं की देखरेख करेंगे। दिल्ली में 10 साल के अनुभव के साथ, उन्होंने मुख्य रूप से बुनियादी सुविधाओं की देखरेख और संचालन के क्षेत्र में काम किया है।
