खबरें बिहार

351 बरूआ को 51 आचार्यों ने धारण कराया जनेउ

-संस्कार से समाज में अनुशासन व एकजुूटता रहती कायम :: सतीश दूबे
– जनेउ पर सनातन समाज के सभी का अधिकार :: रविशंकर गिरि
– चाणक्य विधापति सोसायटी की ओर संस्कार महोत्सव संपन्न
-संत-महंत, सामाजिक राजनीति संगठन के प्रतिनिधि हुए शामिल
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)।  चाणक्य चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से यज्ञोपवित संस्कार महोत्सव संपन्न हुआ। बीएमपी छह दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित संस्कार महोत्सव में 351 बरूओं को 51 आचार्य ने संस्कार कराकर जनेउ धारण कराया। संस्कार महोत्सव को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दूबे ने कहा कि सनातन समाज में संस्कार का महत्वपूर्ण स्थान है। यज्ञोपवित संस्कार से समाज में अनुशासन के साथ एकजुटता कायम रहती है। चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई लोग जनेउ समय पर नहीं करा पाते। लेकिन सोसाइटी की पहल से करीब समाज तीन करोड़ से ज्यादा राशि की बचत हुई। यहां पर समाज के हर इलाके के लोग आकर अशाीर्वाद दिए। महामंडलेश्वर सोमेश्नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर रविशंकर गिरि ने कहा कि जनेउ पर समाज के हर व्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सनातन समाज के हर लोगों को अपने बच्चे को जनेउ कराना चाहिए। यह आयोजन पूरे प्रदेश में एक मॉडल है। सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने अतिथियों को पाग व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पिछले सात साल से आयोजन करके दो हजार से ज्यादा बरूआ का जनेउ कराया गया है। संचालन राष्ट्रीय संरक्षक शंभूनाथ चौबे ने किया।
इनकी रही भागीदारी
राष्ट्रीय संरक्षक शंभूनाथ चौबे, साकेतरमण पाण्डेय, प्रवीण झा, मनमन त्रिवेदी, भुवनेश्वर झा, स्नेह कुमार झा पिंकू, अभय चौधरी, शंभू मिश्रा, रामकुमार झा, शंभू झा, प्रो.शशिकांत पाठक, प्रो.वीणा मिश्रा, महंत नवलकिशोर मिश्र,  अशोक झा, विशाल झा, इन्द्रकांत झा, सत्येन्द्र ठाकुर, पंडित नीरज झा, पप्पू झा, रजनीश मिश्रा, विजेतानंद झा उर्फ मुन्ना, काशी झा, अमित मिश्रा, रंजना झा, विदु पाठक, रीनू तिवारी, उदय झा, कमलेशकांत गिरी, हरिशंकर पाठक, केशव चौबे आदि ने सहयोग किया।
इन अतिथियों ने दिया बरूआ को आशीर्वाद
सांसद सतीशचन्द्र दूबे, महामंडलेश्वर सोमेश्नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर रविशंकर,गिरि महराज, बडी पटनदेवी पटना मंदिर के पीठाधीश्वर विजयशंकर गिरि‌ महराज, उधान रत्न किसान भोलानाथ झा, शिक्षाविद  डॉ सरतेंदू शेखर, कांटी प्रमुख कृपाशंकर शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, भाजपा नेता अमिताभ तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, जदयू नेत्री सोनी तिवारी, प्रसिद्ध उद्योगपति राकेश कुमार, प्राचार्य डा. मनोज झा, मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष उदयशंकर सिंह, शिक्षाविद रोहन सिंह,  ऑटो रिक्सा संघ के अध्यक्ष एआर अन्नु , महासचिव इलियास इल्लू, साहित्यकार डा.संजय पंकज, अविनाश तिरंगा, मुकेश त्रिपाठी, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विश्वक्रमेन्द्रोेदेव उर्फ चुलबुल शाही, हरिमोहन चौधरी, राजा पाठक, आशा पाठक, अजय सिंह, सुमनकांत झा, देवांशु किशोर, महंत नवल किशोर मिश्र, महंत संजय ओझा, समाजसेवी कमाल चतुर्वेदी, गुड्डू चतुर्वेदी  आदि शामिल रहे।
इन आचार्यों ने कराया यज्ञोपवित संस्कार
प्रधान आचार्य आचार्य विनोदानंद झा के नेतृत्व में आचार्य पंडित हरिशंकर पाठक, पंडित नवीन झा, आचार्य अमित तिवारी, आचार्य राघवेंद्र झा, पंडित पंकज झा, पंडित राम कुमार मिश्रा,
पंडित हरिकांत पांडे, पंडित शशिकांत पांडे, पंडित मुकेश पांडे,  पंडित आशीष कुमार झा, पंडित पवन झा, पंडित संदीप झा, पंडित प्रेम झा, पंडित चितरंजन झा, पंडित नवीन पाठक,पंडित मंटू पाठक पंडित अरुण झा,आचार्य नीलमणि पाठक, आचार्य अजय झा, आचार्य कथावाचक गौतम कृष्ण,  आचार्य चंद्रमणि पाठक, आचार्य संजय तिवारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *