मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन के सौजन्य से समाज सेवी वरिष्ट शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर अरुण शाह द्वारा छठे चरण में जहांगीरपुर झपहा पंचायत बोचहा प्रखंड मे जागरूककता अभियान के तहत अपने बच्चो को कैसे स्वस्थ और निरोग रखे के अन्तर्गत बच्चो में माँ का दुध/ स्तन पान की महत्ता, घर का बना भोजन, घर के अन्दर और घर के आस साफ सफाई का महत्व, नियमित साबुन पानी से हाथ धोना ,बच्चो मे टीकाकरण का महत्व , कय दस्त मे जीवन रक्षक धोल, जिन्क और सामान्य आहार, किस अवस्था/लक्षण मे बच्चो को अविलंब चिकित्सक के पास निकटतम स्वास्थय केंद्र मे ले जाना है इत्यादी पर सैकङो गांव की महिला और माता को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर के तहत बच्चो का निशुल्क जांच एव सभी दवा का निशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे भारी संख्या मे ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित थे जिसमे मुख्य रूप से मनोज कुमार झपहा निवासी समाजसेवी ,अमरजीत कुमार केदार महतो का उल्लेखनीय योगदान रहा
