खबरें बिहार

बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण के मुद्दे पर जनसुनवाई का कार्यक्रम

वैशाली (वरुण कुमार)। जिले के वैशाली  प्रखण्ड अंतर्गत वैशाली प्रखंड मुख्यालय में डॉक्टर महानंद सिंह फाउंडेशन प्रशिक्षण केंद्र परिसर मे आयोजक संस्था  वैशाली समाज कल्याण संस्थान एंव कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सहयोगी संस्था  औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र औलिया दरबार वैशाली के सहयोग से बाल विवाह बाल ब्यापार बाल बाल मजदूरी के मुद्दे पर जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना कार्यालय वैशाली की महिला पदाधिकारी मुस्त्री खातून के द्वारा किया गया सर्व प्रथम कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए, संस्थान के सी.ई.ओ कौशल किशोर विकल  बच्चे के मौलिक अधिकार के बारे मे जानकारी साझा करते हुए कहा की आज प्रत्येक पंचायत मे बाल संरक्षण के लिय जनसुनवाई कार्यक्रम की आयोजन करने की जरूरत है, जिसमे  स्थानीय जनप्रतिनिधी स्थानीय प्रबुद्धजन  सरकार के तंत्र के साझा प्रयास से पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन के उपरांत निरंतर उसका संचालन होना चाहिए, और बाल विवाह ,बाल श्रम, बाल यौन शोषण के विरुद्ध जन सुनवाई करने की जरूरत है ताकि गाव पंचायत स्तर पर  बच्चो की समस्या को दूर किया जा सके, वही कार्यक्रम मे  प्रखण्ड के जीविका कार्यालय से सोनम कुमारी के द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के  बारे मे जानकारी दिया गया।
साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई से आये पदाधिकारीयो ने परवरिश योजना मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के बारे मे जानकारी साझा किया।वही औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र औलिया दरबार के राम कृष्णा  ने विचार व्यक्त करते हुए वैशाली समाज कल्याण संस्थान एव कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की यह बहुत सुंदर कार्यक्रम है बाल विवाह बाल श्रम बाल यौन शोषण के मुद्दे पर मेरा पुरा प्रयास होगा की समाज इस कुरुतियो से मुक्त हो और इस दिशा मे हर स्तर से मुझे जहा भी सहयोग की जरूरत  होगी हम  सम्भव मदद प्रदान करेंगे। संस्थान के कार्यकारी निदेशक आँचल सिंह ने उपस्थित बच्चो के बीच विचार व्यक्त करते हुए कहा की जिस प्रकार से सड़क पर चलकर हम लंबी दूरी को तय कर लेते है उसी प्रकार शिक्षक के बताये मार्ग पर चलकर  हम अपने जीवन मे बहुत उचाई तक जा सकते है, वही उपस्थित जन समूह के बीच बाल विवाह बाल,  श्रम बाल बाल यौन शोषण से विमुक्ति का संकल्प दिलाते हुए समाज से इस बुराई को खात्मा के लिए संकल्प लिया  ।कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को आगामी लोक सभा चुनाव में अपने वोट का उपयोग करने के लिया जागरूक किया गया ।इस   कार्यक्रम मे संस्थान के कर्मी प्रियंसिक राज सिद्धांत कुमार दीपक कुमार के द्वारा योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *