खबरें बिहार

औलिया दरबार के 48 वें वार्षिकोत्सव पर चल रहे 4 दिवसीय सांकृतिक कार्यक्रम का हुआ समापन

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। पौनी हसनपुर में औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र औलिया दरबार के 48 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा औलिया दरबार के कला मंच से चार दिवसीय रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के प्रथम दिन अमर पाण्डेय के द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद निशा कुमारी, अनीशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, श्रीपर्णा,माधव सिंह राठौर, अजीत कुमास एवं  कुमार उदय के द्वारा जट-जट्टीन नृत्य के साथ साथ कई भाव नृत्य की प्रस्तुति भी की गयी। साथ ही माधव राठौर के द्वारा विशेष रूप से मुखौटा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन जाने माने प्रसिद्ध लोक गायक गोविंद वल्लभ श्रीवास्तव के द्वारा अपने लोक गीत के प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया गया, उसके बाद, संगीता सिंह, संतोष तुफानी, कामाख्या नारायण, संतोष धीरज ,उपेंद्र प्रसाद , के द्वारा लोक गीत प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन दिनेश कुमार के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति विभाग के समन्वयक रंजीत कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में इस कार्यक्रम में हजारों ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे दर्शक के रूप में भाग लिए। औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र के सचिव सुरेश तिवारी, मंच व्यवस्थापक आदित्य कुमार के सफल देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *