मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मोतीझील स्थित पांडेय गली के स्लम बस्ती के बच्चों के बीच में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 60 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन कुमार गुप्ता ने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मौलिक अधिकार और उनको स्वास्थ्य में सुधार के बारे में बताया। आरडीएस कॉलेज से आए एनएसएस से मीनाक्षी कुमारी और कृष्णा कुमार ने बच्चों को स्वच्छता और पढ़ाई के महत्व को बताया। वही मीनाक्षी कुमारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग को देखते हुए सब को पुरस्कृत किया और बच्चों के बीच में बिस्किट का वितरण किया। मौके पर रानी खातून , चंद्र राम ,विजय राम ,मुस्कान कुमारी समेत कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
