पटना (जनमन भारत संवाददाता)। महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई की ओर से भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का जयंती समारोह होटल मौर्या में मनाया जाएगा। मालवीय जी की 161 वी जयंती के समारोह की अध्यक्षता बिहार के पूर्व मुख्य सचिव राम उपदेश सिंह करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ रविंद्र नारायण सिंह मौजूद रहेंगे। समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रोफ़ेसर कामेश्वर नाथ सिंह कुलपति दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय करेंगे। जबकि समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर डॉ प्रोफेसर ओम प्रकाश राय की मौजूदगी होगी। महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के अलग.अलग जिलों में रहने वाले बीएचयू के लोगों का जुटान होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा। इसमें 7 दशक पहले बीएचयू से पढ़ चुके लोग भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। एक ओर जहां बीएचयू के छात्रों की पुरानी यादें ताजा होंगी वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में मालवीय जी के सपनों के भारत बनाने को लेकर संकल्प जताया जाएगा। कार्यक्रम में बीएचयू से पढ़े छात्रों की यादें फिर से जीवंत होंगी। बिहार के अलग 2 क्षेत्रों में कार्यरत लोग बीएचयू की यादें साझा करेंगे। समारोह में बनारस की ताना-बाना टीम की तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुति करेगा साथ ही हंसी ठिठोली का दौर भी चलेगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। दिल्ली से केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिनकर सिंह विशेष रूप से इस सम्मान समारोह में शामिल होने आए रहें है। आयोजन समिति में कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय, महासचिव रजनीकांत, कोषाध्यक्ष मनीत कुमार सिंह, सत्या श्रीवास्तव, मिथिलेश मिश्रा, आलोक सिंह, डॉ कुमार विमलेंदु ए शिवजी चतुर्वेदी डॉक्टर सोनाली गुप्ता समेत अन्य शामिल हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सूबे के विभिन्न जिलों से लोगों ने सहमति प्रदान की है।
Related Articles
सड़क दुर्घटना में मृत विकास के स्वजनों से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार, परिजनों को बंधाया ढाढ़स
Posted on Author admin
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को मरबन प्रखंड के भटौना गांव पहुंचे। जहां सड़क दुर्घटना मृत कोचिंग संचालक विकास कुमार के परिजनों से मिले एवं उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके […]
सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया
Posted on Author admin
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया। जिसमें डॉ. अरुण शाह फाउंडेशन के सौजन्य से 10 ऑक्सीजन कनसेट्रेटर और 5 ऑक्सीजन सिलिंडर भेट किया। कार्यक्रम का उद्धाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग भगवान लाल सहनी, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने संयुक्त रुप से किया। ऑक्सीजन […]
डॉ अनंत मोहन दास की पुण्यतिथि पर प्रतिनिधि काव्य संग्रह ‘खुले वातायन से’ का हुआ लोकार्पण
Posted on Author admin
–डॉ प्रियंवदा दास की काव्य कृति ‘शब्द शब्दातीत हैं’ का भी हुआ लोकार्पण –‘ खुले मन के कवि थे अनंत मोहन दास’ विषय-प्रस्तावना में कहा डॉ संजय पंकज ने मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। ‘ खुले वातायन से – की कविताएं कवि के उद्दाम अनुभव का प्रमाण प्रस्तुत करती हैं। इनमें विचारों का तंत्र है पर […]