खबरें बिहार

टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। राजेंद्र नगर स्थित टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने क्रिसमस डे बड़े ही धूमधाम से मनाय। साथ ही इस अवसर पर स्कूल की संस्थापिका स्वर्गीय प्रेमलता भार्गव का जन्मदिन भी मनाया गय। स्कूल के निदेशक राजीव भार्गव, रवि भार्गव, प्रधानाचार्य शिवानी, जूली, रेवा भार्गव एवं नील भार्गव ने अपनी मां एवं स्कूल की संस्थापिका को एक आदर्श नारी एवं बिहार के प्रथम महिला उद्यमी के रूप में याद किया, साथ ही उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर समाज सेवा का प्रण लिया। मोंटेसरी एवं प्राइमरी क्लास के लगभग 200 बच्चे सैंटा क्लॉस और एंजेल्स के रूप में आए। अर्नव, रिशव झा, दिव्यांश, उज्जवल, शौर्य राज, मरियम, अंशिका, ओमादित्य, गरिमा, प्रिंसी, माही, अदिति किशन, आदित्य किशन,ओम सिंह, हर्ष आदि बच्चों ने ईश्वर से विश्व शांति एवं महामारी से बचाने की प्रार्थना की और श् मास्क हम पहने और कोरोना को दूर भगाए श् का स्लोगन दिया और समाज को कोरोंना से बचाव का सन्देश दिया। बच्चों के बीच टॉफी एवं मिठाइयां बांटी गई। बच्चों ने भी अपनी स्कूल की संस्थापिका अम्मा को याद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राधा झा, झूमा, इशिका, महजबीन, अलका, निक्की, एमन और अन्य शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *