खबरें बिहार

नीतीश कुमार के दिन लद गए अब जनता नहीं कर रही पसंद: सतीश चंद्र दुबे

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भाजपा के सांसद सतीश चंद्र दुबे ने आज कुढ़नी  विधानसभा उपचुनाव को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क चलाया । सांसद दुबे ने कहा कि नीतीश कुमार के दिन अब लद गए हैं। जनता उनको नकार रही है। जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरा चरित्र व काम पर भरोसा है। पीएम मोदी का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर जनता इस बार अपना मुहर लगाएगी ।  भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के लिए जनसंपर्क चलाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन के साथ थे। इसलिए उनको बिहार में इतनी सीटें मिली। आने वाले 2025 में कहां के रहेंगे यह समय बताएगा। जिस दिन से वह जंगलराज वाली पार्टी से गठबंधन कर लिए उस दिन से ही उनका ग्राफ नीचे जा रहा है। हर समाज हर वर्ग के लोग अब उनका साथ छोड़ रहे हैं। बताया कि गांव में गरीबों के साथ जिस तरह से अन्याय हो रहा है छोटे-छोटे मामले में उन्हें जेल भेजा जा रहा है। शराबबंदी का नाटक किया जा रहा है । शराब के रैकेट चलाने वाले मालामाल है । होम डिलीवरी‌ चल रहा है।‌

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह पहले अपना परिवार संभाले । उसके बाद बिहार को संभालेंगे। उनके पार्टी के अंदर ही उनका विरोध हो रहा है।  कितने दिन के बाद उनके प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय में आए यह सबको पता है। राष्ट्रीय जनता दल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है । कार्यकर्ताओं का वहां पर कोई सम्मान नहीं है।  भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की बात करती है ‌। इनके साथ जनसंपर्क में भाजपा के वरीय नेता राम कुमार झा, केशव चौबे, देव चंद्र झा, बजरंग पासवान, आनल झा, राम रूप साहनी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे सांसद  दुबे रजला बेलोरडीह, छाजन पश्चिमी, बरकुरुवा ,खरौनाडीह आदि गांव में चौपाल लगाकर जनसंपर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *