खबरें बिहार

एल. एन टी कालेज सभागार में 43 छात्र और छात्राओं के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा मुजफ्फरपुर की ओर से एल. एन टी कालेज सभागार में”43″ छात्र और छात्राओं के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एल. एस कालेज, आर. बी. बी. एम, आर. पी. एस बीएड कालेज , एल.एन.टी कालेज के विजय प्रतिभागियों के बीच कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्राथना, सूर्य नमस्कार, परिचर्चा, वेक्तित्व विकास, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विशेष चर्चा किया गया! विभिन्न मोटीवेसनल कहानियों, खेलों  के माध्यम से छात्र और छात्राओं को मोटिवेट किया गया! सेल्फ डेवलपमेंट सहित कई विषयों पर छात्र और छात्राओं की बेहतरीन प्रस्तुति हुई। पटना कार्यालय से आये जीवनवीर्ती कार्यकर्ता श्री राम कृपाल जी एवम रूपा गांगुली बहन मुख्य  प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। चयनित 11 प्रतिभागियों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए भागलपुर भेजा जायेगा। मौके पर प्राचार्य डॉ संजय, डॉ सोनी, गणेश प्रसाद सिंह, अखिलेश चंद्र राय, रवि कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *