मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार कक्ष में आयोजित पदम श्री व गोवा की पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय डॉ मृदुला सिन्हा की प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी , श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा, सांसद अजय निषाद, मुजफ्फरपुर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति हनुमान पांडेय को कार्यक्रम की निवेदिका भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ. तारण राय के सहयोग से बिहार नाट्य संघ के द्वारा नाटक की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने विद्यालय, विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षक की बहाली और उसकी पढ़ाई शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें सौरभ कौशिक, दीपक कुमार पप्पू, राजेश कुमार, दीनबंधु महाजन, विशाल कर्ण,सुमन बृक्ष, सुशांत कुमार आदि ज्ञापन देने में उपस्थित रहे ।
