खबरें बिहार

मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन-8 का क्राउन लॉन्च

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। ब्रांड एनसी एवं नारीनिति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी गोलंबर स्थित द औरम हॉल में मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन – 8 का क्राउन लॉन्च किया गया। क्राउन की लॉन्चिंग देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर व शो डायरेक्टर नितीश चंद्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में द औरम के जनरल मैनेजर सौरव कुमार, डॉ सुखप्रीत कौर, ख़ुशी सिंह,आराधना कोमल, अंजलि राज, स्मिता गुप्ता सहित मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार की पूर्व विजेता सहित सभी प्रतिभागियों की मौजूदगी रही। इस अवसर पर मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन – 8 का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।
शो के बारे में फैशन डिजाइनर व शो डायरेक्टर नीतीश चंद्रा ने बताया कि यह मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार का आठवां सीजन है। इस सीजन के लिए देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाली 300 से अधिक बिहारी महिलाओं ने मिस और मिसेज केटेगरी के लिए अपना ऑनलाइन ऑडिशन दिया था जिसमें से हमारे द्वारा टॉप 20 प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस शो के लिए चयनित बिहारी महिलाएं देश के विभिन्न प्रांतों से हिस्सा ले रही हैं जिनमें बिहार, यूपी, झारखंड, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि है। ये सभी महिलाएं अलग – अलग पेशे से आती है जिनमें हाउस वाइफ, बैंकर, डॉक्टर, मॉडल आदि शामिल हैं। नीतीश चंद्रा ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा 2013 से ही बिहार के सकारात्मक ब्रांडिंग के लिए इस शो का आयोजन हर वर्ष किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के लोगों का प्यार और विश्वास इस शो के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है, हमें उम्मीद है हम आगे भी इस शो को इसी ऊर्जा के साथ करते रहेंगे। इस शो का मकसद बिहार की बेटिओं के प्रतिभा को निखारकर उन्हें उनके मुकाम तक पहुँचाना है ताकि वो समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सके। नीतीश चंद्रा ने बताया की इस शो का ग्रैंड फिनाले पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी गोलंबर स्थित द औरम हॉल में 25 दिसंबर, 2022 को होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कई दिग्गजों की उपस्थिति रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *