मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर पंचायत के शंकर पट्टी गांव में डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से निर्धन असहाय ,वृद्ध, विकलांग और विधवा महिला के बीच करीब 50 कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुमार मदन जिला अध्यक्ष वेटरन इंडिया, मुखिया राम श्रेष्ठ भगत, सुरेश मांझी, दिनेश कुमार, अमरजीत, पवन और अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया। कार्येक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह ने कहा कि सेवा का यह कार्य सीमित साधन के बावजूद भी ईश्वर की प्रेरणा से अनवरत चलता रहेगा।
