मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। आर. बी. बी. एम कालेज के भौतकी विभाग सभागार में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा मुजफ्फरपुर की ओर से ” विवेकानन्द शिला स्मारक शाश्वत प्रेरणास्रोत”पुस्तक आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ ही विवेकानन्द के विचारो से बेहतर भविष्य निर्माण पर परिचर्चा आयोजित किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए राजेश कुमार चौधरी ने कहा की शिला स्मारक के निर्माण में एक नाथ राणे जी को काफ़ी संघर्ष करना पड़ा ठीक इसी को आपको अपना लक्ष्य को हासिल करना है तो बेहतरीन तरीके से शिक्षा ग्रहण करना पड़ेगा, खूब संघर्ष करना पड़ेगा। तब जाकर आपको सफलता प्राप्त होगी। स्वामी विवेकानंद जी के बारे जानकारी देते हुए डॉ अपूर्व कुमार ने बताया कि विवेकानंद जी के जीवन से हम काफ़ी कुछ सीखा सकते हैं। सफ्तलता की चाह रखने वाले लोगो को विवेकानंद जी से बहुत कुछ सीखना चाहिए! छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ विदिशा मिश्रा ने कहा कि विवेकानंद जी एक प्रेरणा स्रोत है। ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। मौके पर गणेशा प्रसाद सिंह, संयोजक अखिलेश चंद्र राय, आचार्य रवि कुमार, पंकज कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
