खबरें बिहार

अपने कृति के लिए सदा सदा अमर रहेंगे रघुनाथ पांडे: अजीत

–भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट ने स्वर्गीय पांडे के पुण्यतिथि के अवसर पर समारोह आयोजित कर , अर्पित किया श्रद्धा सुमन
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। राज्य के पूर्व मंत्री व नगर क्षेत्र से लम्बे कालखंड तक विधायक रहे स्वर्गीय रघुनाथ पांडे के पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को भूमिहार ब्राह्मण समाजिक  फ्रंट के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
            बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता फ्रंट के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा संचालन महासचिव रणधीर कुमार सिंह ने किया।
            इस मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि स्वर्गीय रघुनाथ पांडे अपने कृति के लिए सदैव अमर रहेंगे। उन्होंने शिक्षा, सामाजिक व संस्कृति क्षेत्र में इस जिले के लिए जो कृति किया है इसके लिए जिला वासी उनके ऋणी है। मुजफ्फरपुर में मेडिकल कॉलेज , होम्योपैथिक अस्पताल, मैनेजमेंट कॉलेज, विधा बिहार हाई स्कूल, उमा पांडे कॉलेज पूसा, फिजिकल कॉलेज सहित एक दर्जन से अधिक शैक्षणिक संस्थानों का स्थापना कर  एक बड़ा मिशाल कायम किया था। श्री कुमार ने कहा कि स्वर्गीय पांडे अपने जीवन की सारी उपलब्धियां संघर्ष कर ही प्राप्त किया था। उन्हों ने कहा कि स्वर्गीय पांडे वेवाक बोलने, समय की पाबंदी रखने, जुबान के पक्के, गरीबों के मददगार, संप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक थे।  उनके जीवन का  हर क्षण सामाजिक जीवन जीने वाले लोगों के लिए आज भी अनुकरणीय है। युवा वर्ग को इससे सीख लेना चाहिए।
           इस अवसर पर फ्रंट के महासचिव धर्मवीर शुक्ला ने भी स्वर्गीय पांडे के व्यक्तित्व व कृतित्व का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों से स्वर्गीय पांडे के जीवन से सीख लेकर संघर्ष के बल लक्ष्य प्राप्त करने का आवाहन किया।
            इस मौके पर स्वर्गीय पांडे को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में फ्रंट के शिवहर जिला अध्यक्ष रामकृपाल शर्मा, केके प्रशांत, युवा अध्यक्ष शांतनु सत्यम तिवारी, निखिल कुमार, सरोज कुमार  चौधरी, विनीत चौधरी, दिव्यांशु सौरभ, मनीष बसंत, मुरारी कुमार, कुश द्विवेदी, विकास कुमार, अंकित कुमार,शिवम कुमार,राजन कुमार, अविनाश कुमार सिंह,उमेश कुमार,विशाल श्रीवास्तव ,अजय कुमार आदी प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *