खबरें बिहार

ट्रेड लाइसेंस व यूजर चार्ज के खिलाफ व्यवसायियों का मुजफ्फरपुर बंद ऐतिहासिक

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा व्यवसायियों से ट्रेड लाइसेंस व यूजर चार्ज के नाम पर जबरन टैक्स वसूली के खिलाफ व्यवसायियों एवं बंद समर्थकों का जत्था  शहर के पानी टंकी चौक से हरीसभा चौक,
छोटी कल्याणी, पुरानीबाजार,गरिबस्थान, सोनरपट्टी छोटी सरॉयागंज सूतापट्टी,पंकज मार्केट सरैयागंज टावर , कमपनीबाग होते हुए शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर सभा में तब्दील किया। सभा के माध्यम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। मुजफ्फरपुर शहर पूर्णतः बंद रहा। आयोजन समिति के संयोजक राकेश कुमार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा जबरन ट्रेड लाइसेंस,यूजर चार्ज के नाम पर व्यवसायियों को दोहन और शोषण किया जा रहा है,जो अलोकतांत्रिक है।
सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पटेल ने कहा कि व्यवसायियों में भारी आक्रोश है,व्यवसायी अपने दुकानों को बंद कर सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार एक देश एक टैक्स की बात कह कर जीएसटी लाई थी,फिर भी मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा जबरन दूसरी टैक्स लगा रही है जो अनुचित है, नगर प्रशासन को जन भावना का कद्र कर इस पर पुनर विचार करना चाहिए।
जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि नगर निगम व्यवसायियों से दोहरी टैक्स वसूल कर छोटे-मझौले दुकानदारों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही है जो अन्याय है।
आप नेता संजय कुमार मयंक ने कहा कि शहर के सभी दुकानदारो ने एकजुट होकर शहर बंद को ऐतिहासिक बना दिया, हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस और यूजर चार्ज को वापस लिया जाए अन्यथा व्यवसायियों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होंगे और चक्काजाम आंदोलन करेंगे। बंद समर्थकों में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण पटेल, उमाशकर प्रसाद, बबलू कुमार, अविनाश साई, लोक कलाकार सुनील कुमार,जगरनाथ साह, डॉ.राजेश साह,चंद्रभूषण कानू,अविनाश कुमार,नरेश सहनी, रमेश कुमार,महेश महतो ऊर्फ लोहा सिंह,शिवजी गांधी,रूपेश कुमार पटेल, आनंद कुमार मोदी,अजय पटेल मंटू, मो.सम्मी,मुमताज खातून आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *