

–समारोह में शिरकत करेंगे भाजपा के कई दिग्गज नेता
–निमंत्रण दो अभियान के अंतिम दिन पूर्व मंत्री ने किया कई गांवों का दौरा, लोगों से समारोह में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का किया अपील
मुजफ्फरपुर। भाजपा मिलन समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मिलन समारोह में 25 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी होगी। तैयारी की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि यह मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा। साथ ही पार्टी के कई दिग्गज नेता उक्त समारोह में शिरकत करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि बीते एक सप्ताह के अंदर मैं स्वयं एवं मेरे प्रमुख साथी जिले के ढाई सौ गांवों का दौरा कर लोगों को निमंत्रण दिया है। इस आयोजन से लोगों में भारी उत्साह है, भाड़ी संख्या में लोग समारोह में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएंगे।
इससे पूर्व श्री कुमार ने अपने अभियान के अंतिम दिन नगर क्षेत्र के श्रीराम नगर , सरस्वती नगर , बैकुंठपुरी, दादर, कोल्हुआ हरी शाह चौक, जयप्रकाश नगर , हीरा नगर, दामोदरपुर आदि गांव में सभा आयोजित कर लोगों को चांदनी चौक स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज मैं आयोजित मिलन समारोह में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया।
इस मौके पर टीम अजीत कुमार के अध्यक्ष इंद्रमोहन झा ,शिवनाथ साह, अशोक सहनी, मोहन साह, राम इकबाल ठाकुर, बमबम शाही, शैलेंद्र त्रिवेदी ,संजय पाटिल, राकेश कुमार सिंह ,धर्मेंद्र मिश्रा, रमेश शर्मा ,कमलेश कांत गिरी, सुनील पासवान गणेश गुप्ता, बिट्टू गुप्ता ,छोटन सिंह, रामकिशोर भगत, रमेश पाठक, शंभू शर्मा आदि ने लोगों को संबोधित करते हुए मिलन समारोह में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया।