खबरें बिहार

संस्कार भारती बिहार प्रदेश की साधारण सभा का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर में किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कार भारती बिहार प्रदेश की साधारण सभा का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा योगेन्द्र ने किया । संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने सभा का संचालन किया। बिहार के कला संस्कृति के विकास के लिए आयोजित इस सभा में उत्तर बिहार की अध्यक्ष रंजना झा और महामंत्री सुरभि दत्त को मनोनीत किया गया। अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ पहलीबार बज्जिका कला-संस्कृति पर विचार-विमर्श हुआ। बज्जिकांचल की कला एवं पुरातन संस्कृति के समग्र विकास की आवश्यका महसूस की गई। वक्ताओं ने यह माना कि बज्जिकान्चल की कला एवं संस्कृति का विकास किए बिना बिहार का सांस्कृतिक विकास अधूरा ही माना जाएगा। इस क्षेत्र के लोक परंपरागत संस्कार-गीत, लोक-कथा , विशिष्ट कला विधाओं एवं जीवन शैली को सहेजने की जरूरत है। बाबा योगेन्द्र तथा वेद प्रकाश जी ने बज्जिका कला संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए “बज्जिका सांस्कृतिक दल” के गठन का प्रस्ताव रखा। तदनुसार राम नरेश शर्मा, डा विद्या चौधरी, पूनम श्रेयसी, सतीश भगत, अखौरी चन्द्रशेखर, सुधा वर्मा, साधना कृष्ण एवं भागवत झा ‘अनिमेश’ बज्जिका सांस्कृतिक दल के सदस्य मनोनीत किए गए। गणेश प्रसाद सिंह संयोजक एवं अभय कुमार राय सह संयोजक मनोनीत किए गए। उषा श्रीवास्तव संरक्षक मनोनीत की गई। उक्त दल अपने क्षेत्र के साहित्य,गीत-संगीत एवं विभिन्न कला विधाओं के कलाकारों को प्रोत्साहित और समायोजित करते हुए आयोजन करेंगे।
सांस्कृतिक दल के सभी सदस्यों ने संस्कार भारती का आभार व्यक्त किया। सभा में उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि से इस दल का स्वागत किया। कला संस्कृति मंत्री डा आलोक रंजन, अभिनेता विजय कुमार, लोक गायक भरत सिंह ‘भारती’ वरिष्ठ रंगकर्मी संजय उपाध्याय समेत सैकड़ों कलाकार मौजूद थे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन से सभा सम्पन्न घोषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *