खबरें बिहार

आजादी के बाद जितना काम नहीं हुआ, उससे अधिक काम नीतीश कुमार ने 15 साल में कर दिखाया: उपेंद्र कुशवाहा

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि आजादी के बाद जितना काम नहीं हुआ, उससे अधिक काम नीतीश कुमार ने 15 साल में कर दिखाया हैं। नीतीश के शासनकाल में विकास की रोशनी समाज के हर वर्ग तक पहुंची। आरक्षण देकर पिछड़ा, अति पिछड़ा, महादलित, अल्पसंख्यक समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है ताकि समाज के उपेक्षित वर्ग को वाजिब हक मिल सके। उन्होंने ये बातें बुधवार को नीतीश सरकार के 15 साल पूरे होने पर जिला जदयू द्वारा क्लब रोड स्थित निगम आडिटोरियम में 15 साल बेमिसाल कार्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने रोजगार पर हल्ला मचाने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 2005 से पहले बीपीएससी में कुल नियुक्तियों की संख्या 19,535 थी जो अब बढ़कर 53,500 हो गई है। सरकार ने महिलाओं को पुलिस में भर्ती, रोजगार के अवसर का सृजन, सड़कों का जाल, पुल पुलिया, विधि व्यवस्था, शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार का काम किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि नीतीश कुमार ने जितना काम किया है उस अस्त्र को लेकर गांव-गांव और जनता के बीच जाएं।

वही जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. जमाल ने भी सरकार द्वारा अकलियत समाज के उत्थान में सरकार के योगदान की पूरी जानकारी दी। अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार किसान ने की। मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी मदन पटेल, प्रो.शब्बीर अहमद, शिवेश्वर कुमार शर्मा, संतोष कुमार, नरेंद्र पटेल,सोनी तिवारी, अंबरीश कुमार सिन्हा, राशि खत्री, डौली मित्तल, रामलला ठाकुर आदि थे।
इससे पहले रामदयालु स्थित मलंग स्थान के पास जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मौके विनोद कुशवाहा, शिशिर कुमार नीरज, रामेश्वर सहनी, फौजी विमल कुमार, धनंजय शर्मा, बसंत कुमार चौधरी, रामेश्वर सिंह कुशवाहा, शैलेश कुमार शैलू, मनोज सिंह, सौरभ कुमार साहेब, सविता जायसवाल, विश्वजीत कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *