

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। पासवान मतदाता हर चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ मजबूती के साथ रहा है।क्योंकि उन्हें पता है की राजद केवल उनका उपयोग केवल सत्ता प्राप्ति के लिए करता है। उक्त बातें मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित पार्क होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस ने कहा।
उन्होंने कहा की यह चुनाव एनडीए भारी मतों से जीतेगी।क्योंकि बोचहा की जनता समझती है की चौमुखी विकास और सुरक्षा केवल एनडीए के साथ ही संभव है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से सरकार के विकास पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा,वैशाली सांसद वीणा देवी,भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार,जिला महामंत्री सचिन कुमार,जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार,मिडिया प्रभारी सम्राट कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।