मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। साहेबगंज बाजार स्थित सोमगढ़ चौक पर रविवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह् भूमिहार-ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बेन्लींग इंडिया (मोटरसाइकिल शोरूम )का उद्घाटन किया। मधुबनी बाजार सोमगढ़ निवासी एवं भूमिहार-ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के सक्रिय सदस्य चंद्र मोहन सिंह के बेन्लींग इंडिया (मोटरसाइकिल शो रूम) का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि पहले के जमाने मे किसी भी समान की खरीदारी के लिए लोगों को शहर या कहीं सुदूर जाना पड़ता था। लेकिन अब परिस्थितियाँ बदल रही है। स्थानीय स्तर पर अब सभी आवश्यकता की वस्तुऐं मिलने लगी है।इसी कड़ी मे मोटरसाइकिल का यह शोरूम लोगों के उपयोगी साबित होगा।वहीं शोरूम के संचालक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि हमारे यहाँ बाइक की खरीदारी के लिए ग्राहकों को हर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध मिलेगी। उद्घाटन के दौरान लस्करीपुर(कांटी) पंचायत के मुखिया इंद्रमोहन झा सहित भूमिहार-ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के कई गणमान्य प्रतिनिधी व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
