खबरें बिहार

स्वर्गीय विश्वम्भर झा की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई

—सुचिता, कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक रहे सेवानिवृत्ति अभियंता विश्वम्भर झा
मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। सरकारी सेवारत रहते हुए तथा सेवानिवृत्ति के बाद आजीवन सुचिता, कर्तव्य निष्ठा एवं दृढ़ प्रतिज्ञ रहते हुए व्यक्तिगत स्वार्थ से पड़े रहकर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल रहे स्वर्गीय विशंभर झा। उक्त बातें स्वर्गीय झा की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार प्रक्षेत्र पटना के उप क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके झा ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में निष्पक्ष एवं कार्य अनुशासनबद्ध होकर कर्तव्य पालन करके मानव स्वयं को अनुकरणीय एवं प्रेरणास्पद सिद्ध करने में सफल हो पाता है।  शेरपुर अखाड़ा घाट स्थित स्वर्गीय झा के निवास पर आयोजित पुण्यतिथि पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धा निवेदित की। मानव कल्याणार्थ भोज एवं पात्र, असहायों  के बीच ऊनी वस्त्रो का वितरण किया गया।
विदित हो कि स्वर्गीय झा के जयेष्ठ पुत्र मनोज कुमार झा डीएवी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुर में प्राचार्य रहे हैं एवं वर्तमान में पटना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परसा बाजार में पदस्थापित है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर स्वर्गीय झा के पुत्रों में प्रमोद कुमार झा, विनोद झा, अनूज कुमार, कुशाग्र, वनिशा, सत्यम, प्रखर, विपुल वैभव, विशेष, अंकुर, अक्ष समेत पूरा परिवार उपस्थित रहा। अन्य विशिष्ट लोगों में सिद्धि शंकर मिश्रा, डॉ रामेश्वर मिश्रा, सतीश चंद्र झा, रमन कुमार झा, रवि शंकर सिंह, अविनाश, सुशील ठाकुर, अनिल सिंह, गणेश, कृष्ण कुमार समेत शहर के कई विशिष्ट और बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *