खबरें बिहार

सिल्क साड़ियों के खास कलेक्शंस को देखने तारामंडल में लगी भीड़

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। तारामंडल में सिल्क इंडिया उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा आयोजित दस दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में खरीदारी को लेकर प्रतिदिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। प्रदर्शनी में वेडिंग समारोह के लिए लगाए गए खास कलेक्शंस लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। प्रदर्शनी में लगे 70 से अधिक स्टालों पर भारत के कई राज्यों की विशेष सिल्क साड़ियां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस प्रदर्शनी में देश के कोने – कोने से आए बुनकरों द्वारा सिल्क की सभी वैराइटीज का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में उचित मूल्य पर बेहतर क्वालिटी के कपड़े मिल रहे हैं। सिल्क इंडिया आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने बताया कि इस आयोजन का मकसद बुनकरों की कला को लोगों के सामने लाना है। प्रदर्शनी में ग्राहकों को अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्द सिल्क साड़ियों का बेहतरीन संग्रह मिलेगा जिनमें उड़ीसा की संभलपुरी इक्कत सिल्क, बिहार की ऑर्गेनिक टस्सर सिल्क, असम की मुगा एवं एरी सिल्क, कर्नाटक की क्रेप, जॉर्जेट और अऋणी सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, यूपी की मलबरी, जमवार और जामदानी सिल्क, छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क, जम्मू एंड कश्मीर की चीनों और टेडी सिल्क, राजस्थान की कोटा सिल्क, पंजाब की फुलकारी ड्रेस सहित अन्य राज्यों की सिल्क और ड्रेस मटेरियल शामिल है। उन्होंने कहा कि वेडिंग समारोह के खास कलेक्शंस के साथ हीं विविध कार्यक्रमों के अनुकूल प्रदर्शनी में साड़ियों के साथ हीं स्टोल्स, दुप्पटा, कुर्ता, शर्ट, ज्वेलरी सहित घरेलु सजावट के कई सामान उपलब्ध हैं। हम ग्राहकों को सिल्क साड़ियों पर विशेष छूट दे रहे हैं। यह प्रदर्शनी सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला है जिसमें ग्राहकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। यहाँ ऑनलाइन पेमेंट की सभी सुविधाएं यहाँ मौजूद हैं। इस प्रदर्शनी का समापन 27 नवंबर, 2022 को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *