खबरें बिहार

कैलाशपति मिश्र सेवा समिति ने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का भव्य स्वागत किया

मुजफ्फरपुर(जनमन भारत संवाददाता)। शहर के बीबी कॉलेजिएट के मैदान में तीन जनवरी से दस दिवसीय खादी मेला सह प्रदर्शनी शुरू होगी। इसे लेकर रविवार को उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन शहर पहुंचे। उनका स्वागत कैलाशपति मिश्र सेवा समिति के अध्यक्ष देवांशु किशोर ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उद्योग मंत्री बिहार के औद्योगिक विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। वह बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार देने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। आने वाले दिनों में बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए अपना प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेश में पलायन नहीं करना होगा। गौरतलब है कि मेला में खादी व हस्तशिल्प के उत्पादों की बिक्री व प्रदर्शनी के लिए 40 काउंटर खोले गए हैं। सभी दिन कला व संस्कृति विभाग की टीम व स्थानीय कलाकारों सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी मो. रिजवान ने बताया कि 2017 के बाद जिले में खादी मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। राज्य भर के बुनकर व कारीगर मेला में अपने उत्पाद के साथ शामिल होंगे। बुनकरों व कारीगरों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए मेला का आयोजन हो रहा है। बिहार राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा रविवार को मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *