खबरें बिहार

सीको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्वाधान में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। भवानी नगर नियर शिव शक्ति स्थल स्थित एलेन वर्ल्ड प्रेप स्कूल के प्रांगण में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 44 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 2 का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। रुपाली ने ब्राउन जूनियर बेल्ट तथा दिव्यांश ने ऑरेंज बेल्ट हासिल किया। साथ ही विद्यालय के बाकी खिलाड़ियों को भी बेल्ट प्रदान किया गया। जो इस प्रकार है-
व्हाइट बेल्ट टू येलो बेल्ट :-
1)हार्दिक
2) हर्ष
3)उत्तम
4)रितिका
5)यश
6)आरोही
 7) शिवम
9)आर्यन
10) सोनम
11) ज्ञान प्रकाश
12)प्रियांश
 13)सृष्टि कुमारी
14)श्रीये
15)इमरान
16)कार्तिक
17)कृसा
18)मधु
19)मोहम्मद सादमन
20) नैतिक
 21)सोहम
22)जयंत
येलो बेल्ट टू ऑरेंज बेल्ट:-
23)विवान मिश्रा
24)दीपू राज
25) आकाश
26)अन्नू
27)अंशु
28)कार्तिकेय
29) तेजस
ऑरेंज बेल्ट टू ग्रीन बेल्ट :
30)खुशी
31) शौर्य सागर
32) तूलिका कुमारी
33)ऋषि कुमार
34) मोहम्मद फैज़ान
35)अभिनीत
ग्रीन बेल्ट टू ब्लू बेल्ट :-
36)-सोनाक्षी
37)प्रतियुष
38) शिवांश
ब्लू बेल्ट टू पर्पल बेल्ट :-
39)विशाल
40) पीयूष
41)आर्य
ब्लू बेल्ट टू ब्राउन जूनियर बेल्ट :-
42)स्वर्ण कर्णिका
43)दिव्या
44)रुपाली
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार  , प्रधानाध्यापक संजीव कुमार , स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के ज्वाइंट सेक्रेटरी शिहान वीरेंद्र कुमार सिंह एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने नए-नए प्रकार का पंच नई तकनीक बतलाए गए। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हौसला जाहिर करते हुए उन्हें सम्मनित भी किया गया।
टीम कोच प्रेम , प्रिया भास्कर (जूनियर कोच एवं मीडिया प्रभारी), शुभांगी कुमारी कोच (जूनियर बालिका ), इंस्टिट्यूट ऑफ़ मार्शल आर्ट मुजफ्फरपुर सीनियर कोच (कोमल कुमारी ), राजकुमार, मनीष कुमार, अर्चना कुमारी, मुस्कान, अर्णव कुमार, नमन, आकाश राज, अभिजीत कुमार, शिक्षिका अपूर्वा, सुमन झा, सीमा, शिक्षक सुधीर चक्रवर्ती, रोहित कुमार बटुक, मुकेश, मिठु चक्रवर्ती,
रवि कुमार उर्फ गोलू, परी, पूजा कुमारी, जितेंद्र कुमार, किरण कुमारी, गुड्डी राज, सोनू कुमार, कशिश कुमारी, प्रकुल कुमार  उर्फ शिबू, वीरांगना कुमारी, स्नेहल, सुबीर कुमार सिंह ने  सभी बच्चों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *