खबरें बिहार

अखंड भारत पुरोहित सभा की कार्यकारिणी समिति का विस्तार हुआ

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। रविवार को अखंड भारत पुरोहित सभा की सामूहिक बैठक साहू पोखर राम जानकी मंदिर परिसर,मुजफ्फरपुर में आचार्य सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में अखंड भारत पुरोहित सभा की कार्यकारिणी समिति के विस्तार एवं कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु आहूत की गई एवं सर्वसम्मति से पारित किया गया।
कार्यकारिणी सदस्य व पदभार
इस प्रकार से है
अध्यक्ष -पंडित हरिशंकर पाठक
सचिव-आचार्य संजय तिवारी
संयोजक -महंत रामबालक भारती
कोषाध्यक्ष-आचार्य अमित तिवारी
 मीडिया प्रभारी-आचार्य प्रियरंजन मिश्र
सदस्य-आचार्य चंदन मिश्रा, आचार्य सुशील कुमार मिश्रा, आचार्य रत्नेश ओझा, आचार्य सुनील कुमार मिश्र, आचार्य नीलमणि पाठक , आचार्य अजय झा ,पंडित कमल चतुर्वेदी, आचार्य ब्रजेश तिवारी, आचार्य संजय उपाध्याय, आचार्य मनोज पांडे, आचार्य पंडित राहुल कुमार झा , पंडित राजकिशोर तिवारी, अध्यापक मुन्ना उपाध्याय, पंडित प्रमोद झा
इन सभी को पदभार दिया गया साथ ही सभी पुरोहित महासभा के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणों श्री गणेश जी महाराज माता गौरी भगवान सूर्यनारायण नव दुर्गा माता भगवान भोलेनाथ माता पार्वती साथ ही राम दरबार के समक्ष अग्नि प्रज्वलित कर सभी ने 15 सूत्रीय संकल्प ग्रहण किया जो इस प्रकार से है
1-सनातन धर्म रक्षा हेतु तिलक शिखा उपनयन की सदैव रक्षा करेंगे एवं प्रत्येक सनातनी को इसका महत्व बताएंगे।
2-बांस लगी अगरबत्ती का सदैव त्याग करेंगे एवं समस्त सनातनी को सनातनी परंपरा से अवगत कराएंगे।
3-पंडित पुरोहित आचार्य साधु संत एवं महंत की सदैव रक्षा एवं सम्मान करेंगे।
4-व्यावहारिक रूप से मठ मंदिरों को सदैव जोड़ने का प्रयास करेंगे।
5-गंगा सहित समस्त सरिताओं एवं जलाशयों को सदैव निर्मल एवं स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे।
6-समय-समय पर वंचितों एवं जरूरतमंदों की सहायता करेंगे।
7-महासभा की बिचारना से प्रेरित होकर जगत कल्याण हेतु सत्यनिष्ठ प्रयासों द्वारा समस्त सनातनी समाज के सहयोग से यज्ञ महायज्ञ आदि वैदिक अनुष्ठान आयोजित करने का प्रयास करेंगे।
8-पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के हेतु समय-समय पर पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
9-महासभा के द्वारा एवं विभिन्न सनातनी संस्थानों को सहयोग देकर वेद विद्यालय अथवा गुरुकुलों की स्थापना का प्रयास करेंगे।
10-सभी प्रकार के वैचारिक अपकर्षो से सनातन धर्म एवं सनातन धर्म को मानने वालों की सदैव रक्षा करेंगे।
11-महासभा के द्वारा किसी भी दूसरे पंथ एवं संप्रदाय की निंदा नहीं करेंगे बल्कि उनका भी सम्मान करेंगे
12-सनातन धर्म के प्रति किसी भी पंडित पुरोहित को अपने धर्म के विपरीत कार्य करने पर सदैव रोकने का प्रयास करेंगे।
13-महासभा के द्वारा शुभ क्या हुआ पंचांग अथवा पत्रिका जारी करने का प्रयास करेंगे।
14-असहाय यजमानों की सूक्ष्म दक्षिणा के द्वारा यज्ञ संपन्न कराने का प्रयास करेंगे।
15-सामान्य मानवीय को वैदिक ग्रंथों के प्रति उन ग्रंथों की वैज्ञानिकता के प्रति एवं वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता के प्रति जागरुक करने का प्रयास करेंगे
महासभा के द्वारा यह संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *