मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। हर वर्ष वर्ल्ड डायबिटीज डे के रूप में मनाया जाता रहा है । इस वर्ष भी 14 नवम्बर को मुज़फ़्फ़रपुर के आमजनो के बीच डायबिटीज के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वाल्कथोन का आयोजन किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम में मुज़फ़्फ़रपुर क्लब , लायंस क्लब, रोटरी क्लब , इनर व्हील , जनक फ़ाउंडेशन एवं हृदयम फ़ाउंडेशन के भागीदारी होगी । क़रीब 500 लोग मंगलवार को एक साथ मुज़फ़्फ़रपुर क्लब से चल कर कम्पनीबाग़ होकर वापिस मुज़फ़्फ़रपुर क्लब तक चलेंगे।

उक्त जानकारी डॉक्टर एके दास ने दी। उन्होंने बताया कि मुज़फ़्फ़रपुर क्लब में लोगों के लिए मुफ़्त ब्लड शुगर , एचबीए वन सी, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी टेस्ट किया जाएगा।
