खबरें बिहार

डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन द्वारा महान गजल गायक जगजीत सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। ब्रह्मपुरा स्थित डॉक्टर अरुण शाह चाइल्ड क्लिनिक के सभागार कक्ष में डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन द्वारा महान गजल गायक जगजीत सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण शाह ने कहा कि गजल गायकी को आम आदमी तक पहुंचाने का श्रेय जगजीत सिंह जैसे महान गजल गायक को ही जाता है। उन्होंने अपनी मखमली आवाज में लाखों करोड़ों लोगों के दिल को छुआ और उनके दिल तक अपनी पहुंच बनायी। उनकी आवाज में दर्द और आकर्षण दोनों ही था।
साथ ही कहा कि वह अपने कॉलेज के जमाने से ही उनके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और उनको सुनते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह की गजल गायकी ने एक अलग मुकाम हासिल किया। वही उनको गजल गायकी में सबसे अलग बनाता है।
कार्यक्रम में  शरद लाहौरी ने तुमको देखा तो यह ख्याल आया…, कुमार उदय द्वारा होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो…और यह दौलत भी ले लो यह शोहरत भी ले लो…,  डॉक्टर अरुण शाह द्वारा झुकी-झुकी सी नजर बेकरार है कि नहीं…के अलावा चिट्ठी न को संदेश… आदि गजल गाकर उन्हें याद किया गया। गजल ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर रंजना झा, अजीत अग्रवाल, श्याम बाबू प्रसाद, कुमार मदन, रामस्वार्थ प्रसाद, बिंदु अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, रमेश केजरीवाल, हिमांशु आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *