खबरें बिहार

श्रावणी पुर्णिमा पर साहूपोखर पर हुई गंगा महाआरती

श्रावणी पुर्णिमा पर साहूपोखर पर हुई गंगा महाआरती
–मां गंगा,शिव और हनुमान जी की हुई अराधना
–हनुमान चालिसा व बजरंग बाण से गुंजा साहूपोखर
मुजफ्फरपुर। साहूपोखर पूजा समिति की ओर से श्रावमी पूर्णिमा व पुरुषोत्तम मास के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा महाआरती की गयी।
  पंडित आचार्य अजय झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा,भगवान शिव और हनुमान जी की षोडशोपचार पूजा कराने के तदोपरांत भोग लगाकर धूप-दीप से आरती कराया इसके पूर्व विधि-विधान से पोखर सुद्धीकरण गाय के दुध,दही,गोबर,गौमुत्र,घी और गंगाजल डाल कर पूजन किया गया उसके उपरांत हनुमान चलिसा,बजरंगबाण और जय श्री राम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
      पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि हर माह साहूपोखर पर पुर्णिमा के अवसर पर मां गंगा की  पूजा अर्चना और महाआरती की जाती है आज का पुर्णिमा अतिविशिष्ट है क्योकि आज श्रावणी पुर्णिमा के साथ साथ पुरुषोत्तम मास की भी पुर्णिमा है जो मां गंगा,भगवान शिव के साथ साथ भगवान विष्णु के भी पूजन का आशीर्वाद मिलता है।साथ ही प्रभात कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से मां गंगा की महिमा पूरे विश्व मे विद्यमान है उसी प्रकार से भारतवर्ष का परचम पूरे विश्व मे फैले और मां गंगा,शिव और हनुमान जी कृपा सभी पर बनी रहे ऐसी कामना की गयी।
     इस दौरान आरती संयोजक पंडित राकेश तिवारी,पंडित रमण मिश्रा,मनीष सोनी,श्रीरंजन साहू,तारा गुप्ता,धीरज सिन्हा,आर्यन तिवारी,राजीव दूबे,रवि खन्ना,मनीष राज चौधरी,कोमल,रिशू,सोनल,ललिता गुप्ता,रिया,जीया,रूबी,सौरभ कुमारी सहित सैकङो श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *