खबरें बिहार

जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा पटना कंकड़बाग स्थित एडवांस फिजियोथैरेपी एंड रिहैब सेंटर में जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में  निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के दर्द से परेशान 150 लोगों का सफलतापूर्वक फिजियोथेरेपी और चिरोप्रक्टिक ट्रीटमेंट किया गया। डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इन सभी बीमारियों का वजह अनियमित खानपान और अनियमित दिनचर्या है। बीमारी हो जाने के बाद हम लगातार दवा खाते रहते हैं। जिससे बीमारी हमारा दबता जाता है और विभिन्न बीमारियों के रूप में कुछ सालों के बाद सामने आने लगते हैं। डॉ सुरेंद्र ने बताया हमारी संस्था द्वारा हर एक महीना में 2 निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है । जो हर एक महीना के दूसरा और अंतिम रविवार को होता है आने वाले समय में हम मुजफ्फरपुर में और प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक -एक  शिविर का आयोजन संस्था के द्वारा किया जाएगा। इस शिविर में मुख्य रूप से कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों का दर्द तथा माइग्रेन से संबंधित अधिक मरीजों की संख्या रही! इस शिविर में डॉ. विवेक राज, डॉ. अदीबा नाज, राजेश कुमार, यशवंत कुमार, स्मिता ठाकुर, पल्लवी कुमारी समेत कई सहयोगी एवं मरीज उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *