खबरें बिहार

हरियाणा की लोक प्रसिद्ध गायिका सपना चौधरी निजी कार्यक्रम के दौरान माड़ीपुर स्थित होटल द लैंड मार्क पहुंची, होटल की जमकर की तारीफ

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। हरियाणा की लोक प्रसिद्ध गायिका सपना चौधरी अपने एक निजी कार्यक्रम के दौरान माड़ीपुर स्थित होटल द लैंड मार्क में ठहरी और उन्होंने होटल के बारे में प्रशंसा करते हुए कहा कि जब वह मुंबई में थी, तो बिहार के मुजफ्फरपुर आने का कार्यक्रम बना। उन्होंने बेहतर माहौल और परिवेश को लेकर होटल द लैंडमार्क का चयन किया।
 उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शहर एक अलग दिशा की ओर रुख कर रहा है। जहां बड़े-बड़े होटल, मॉल और भी बहुत कंपनियां यहां का रुख कर रही हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि बहुत जल्द यह शहर स्मार्ट सिटी के रूप में दिखने लगेगा। उन्होंने होटल द लैंडमार्क की सुविधाओं के बारे में जाना और इसकी सराहना की। साथ ही अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मेहनत हर काम के पीछे होती है. मेरा मानना है कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप काम छोटा कर रहे हैं या बड़ा. फर्क इस बात से पड़ता है कि आप अपने काम को कितनी लगन से कर रहे हैं. मेरी कभी मशहूर होने की चाह नहीं थी. मैं सिर्फ सुबह से शाम तक काम करती थी ताकि पैसे मिल सकें और घर की मदद हो पाए.मैंने हमेशा अपने काम को पूरी शिद्दत से किया है. मैं जब भी स्टेज पर गई तो मैंने ये सोचा कि ये मेरा आखिरी शो है. बस यही है इसके बाद कुछ नहीं है. जब आप ये सोचकर काम करते हो तो आपके अंदर एक नई ऊर्जा आ जाती है और वो काम अपने आप अच्छा हो जाता है. हम हमने शुरुआत की थी उस वक्त पूरे नॉर्थ इंडिया में महिलाएं शो देखने नहीं आया करती थी. सिर्फ पुरुष आया करते थे वो भी ये सोचकर कि ये अलग तरीके का शो है. तब हर चीज शो की फीमेल लीड को देखनी होती थी. वो डांस भी करेगी, गाएगी भी और फिर बाद में गालियां भी सुनेगी. वो चीज हमें हैंडल करनी पड़ती थी. तब हमें इसे भी पॉजिटिव वे में लेना पड़ता था कि चलिए छोड़िए ये हमारा ही काम है. आज ऐसा नहीं है. आज काफी बदलाव आया है. आज शो में बच्चे भी आते हैं. बूढ़े और महिलाएं भी आती हैं.
 डायरेक्टर मोहसिन जमाल उर्फ राजा बाबू ने कहा कि हमारा मकसद लोगों को अच्छी सुविधा से सुसज्जित होटल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि  इस होटल में वाई-फाई, 70-80 गाडि़यों की पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा, 24 घंटे सिक्यूरिटी के अलावा पूर्णत: एसी सुविधा उपलब्ध है। इस होटल की सारी व्यवस्था होटल मैनेजमेंट के ट्रेनी के द्वारा संचालित किया जाएगा। जिससे ठहरने वाले आगंतुकों को शाही जीवन शैली की अनुभूति होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *