खबरें बिहार

शिक्षा एवं छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एआईडीएसओ का प्रतिनिधिमंडल बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। 10 सूत्री मांगों को लेकर एआईडीएसओ की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में कुलपति से एआईडीएसओ के प्रतिनिधियों की बिंदुवार वार्ता हुई।
कुलपति ने वार्ता के दौरान रिजल्ट की गड़बड़ी दूर करने, प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित छात्रों की हर तरह की समस्याओं को दूर करने हेतु एक समय सीमा निर्धारित करने, कॉलेज में निर्धारित शुल्क से अधिक फीस लेने पर रोक लगाने, सभी जर्जर छात्रावासों को चुस्त दुरुस्त करने एवं वोकेशनल कोर्स में पढ़ रहे छात्रों के लिए उनके द्वारा जमा हॉस्टल फीस के मद से नए छात्रावास निर्माण करने एवं छात्राओं तथा एससी/एसटी छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा सुनिश्चित करने, छात्रों की समस्याओं का ससमय समाधान कर भ्रष्टाचार बंद करने आदि मांगों पर अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वही प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईडीएसओ के मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं होती है तो छात्रों को संगठित कर चरणबद्घ तरीके से आंदोलन को तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *